जयशंकर मेमोरियल सेंटर और CMS के सहयोग से 2-4 दिसंबर को जे.जे. कॉलोनी, मदनपुर खादर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी और जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवेलपमेंट के क्षेत्रीय निदेशक श्री संजय कुमार ने भी भाग लिया। तीन दिन तक चले इस आयोजन में 450 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के लिए फॉर्म भरे गए।