सरकारी योजनाओं की पहुंच घर-घर
दिनांक 9 दिसंबर 2024 को जयशंकर मेमोरियल सेंटर में सीएमस के सहयोग से सरकारी योजनाओं के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस कैंप की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो गई थी। जिसमें मोबिलाइजेशन करना, स्थान को कैंप के लिए तैयार करना आदि शामिल था। इसमें मोबिलाइजेशन के लिए घर-घर जाकर लिफलेट वितरित किए गए। आस-पास के एरिया के सरकारी स्कूलों की छुटटी होने के बाद, जाने वाले हरएक को बताया गया और लिफलेट दिए गए। कैंप के दिन जेएमसी इमारत के चारो ओर कैंप की जानकारी वाले बैनर लगाए गए। योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से लिखकर हर एक दिवार पर उसे चिपकाया गया ताकि आने-जाने वाले उससे जानकारी ले सकें। पंजीकरण के लिए अलग से एक डेस्क लगाया गया। हर एक योजना के लिए अलग-अलग टेबल और जगह निर्धारित की गई और उसपर लेबल भी लगाए गए ताकि लोग आसानी से उसे देखकर अपनी योजना के लिए फार्म भरवा सकें।
9 दिसंबर सुबह 9 बजे से ही जेएमसी में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। इस कैंप में मदनपुर खादर गांव, मदनपुर खादर जे जे काॅलोनी, राजस्थानी कैंप, श्रम विहार के लोग आए और आवेदन किए।
इस कैंप में दतोपंत ठेंगडी नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवेलपमेंट (डीटीएनबीडब्ल्यूईडी) के डायरेक्टर जनरल कर्नल नीरज शर्मा और क्षेत्रीय निदेशक श्री संजय कुमार जी ने शिरकत की। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस कैंप में तकरीबन 200 से ज्यादा लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए फार्म भरे।