मैने ब्लाॅग बनाना सीखा

प्रथम क्रिएटिविटी क्लब मेले की श्रृंखला में 07 जनवरी को आयोजित विजुअल आर्ट थीम के लिए जे.एम.सी. के चयनित 11 बच्चों और युवाओं को इसमें भाग लेने का अवसर मिला। इस मेले में अन्य जगहों के 50 से भी ज्यादा बच्चे थे।
वर्कशाॅप की शुरूआत में सबसे पहले बच्चों को 10 अलग-अलग समूहों में बांटा गया। फिर उनको प्रोजेक्टर स्क्रीन पर 2 मिनी ब्लाॅग दिखाए गए जिसमें स्टाॅप मोशन विडियो भी थी। इसके लिए उन्हें 40 मिनट का समय दिया गया और ब्लाॅग एडिटिंग के लिए भी 40 मिनट का समय दिया। सभी के ब्लाॅग तैयार होने के बाद हर एक समूह को अपनी ब्लाॅग प्रस्तुती के लिए एक-एक करके स्टेज पर बुलाया गया। अपना परिचय देते हुए उन्होनें ये भी कहा कि इस ब्लाॅक को बनाने के लिए उन्होंने किस प्रकार आपसी तालमेल और सहयोग किया। अपनी ब्लाॅग की गलतियों को भी उन्होंने बताया। इनशाॅट एप्प (वीडियो एडिटिंग एप्प) का इस्तेमाल करना सीखा। सभी बहुत खुश थे। बच्चों को सर्टिफिकेट देते और उनका हौसला बढ़ाते हुए इस वर्कशाॅप का समापन किया गया।