पुस्तक मेले में कविताओं का मेला
"पिता जीवन है संबल है शक्ति है, पिता सृष्टी के निर्माण के अभिव्यक्ति है", ऐसे माता-पिता पर आधारित कविता जे.एम.सी. के छात्राओं ने कविताओं के मेले में पेश किया तो दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। उन बच्चो के हाथ में तख्तियां थी उन पर माता-पिता लिखा था और उनके चित्र भी बने हुए थे।